Electric Cycle: 120 रुपये महीने के खर्च पर रोज करें 100KM का सफर, 30 हजार रुपये ले जायें घर

New Electric Cycle: देशभर के तमाम हिस्सों में इन दिनों लोगों के बीच इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति लगातार रुझान बढ़ रहा है। ऐसे में दिल्ली की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्टअप कंपनी Voltrider ने अपनी नई इलेक्ट्रिक साइकिल (Booty electric cycle) को लॉन्च कर दिया है। खास बात ये है कि इसका डिजाइन बेहद यूनीक है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसे साइकिल और स्कूटी के बीच एक क्रॉसओवर डिजाइन के साथ बनाया गया है, जो देखने में बेहद खूबूसरत लग रहा है। इस इलेक्ट्रिक साइकिल को कंपनी की ओर से तीन वेरिएंट- Booty 120, Booty 60 और Booty 30 में मार्केट में लॉन्च किया गया गया है।

Voltrider booty e cycle

Voltrider booty e cycle की फीचर्स और कीमत क्या है

वहीं बात Voltrider booty e cycle की कीमत की करें तो बता दे कि इसमें Booty 120 सबसे प्रीमियम और Booty 30 सबसे किफायती इलेक्ट्रिक साइकिल है। Voltrider Booty 120 साइकिल की कीमत 45 हजार रुपये है। इस साइकिल में आपकों 36Ah का बैटरी पैक दिया गाया है। साथ ही इसे थ्रॉटल मोड पर 90 से 100 किमी. और पेडल असिस्ट मोड पर 130 से 150 किमी. तक की रेंज ऑफर करती है।

इसके अलावा Voltrider booty 60 की कीमत 37 हजार रुपये है, जिसमें आपको 24Ah बैटरी पैक दिया गया है। बात इसकी रेंज की करें तो यह थ्रॉटल मोड पर 55 से 60 किमी. और पेडल असिस्ट मोड पर 75 से 80 किमी. तक की रेंज देने में सक्षम बताई जा रही है।

Voltrider booty e cycle

Voltrider booty 30 e cycle की कीमत दोनों पिछले वेरियंट से काफी 30,000 रखी गई है। इसमें 12 Ah बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है। मालूम हो कि यह थ्रॉटल मोड पर आपको 25 से 30 किमी के बीच की रेंज और पेडल असिस्ट के साथ 45 से 50 किमी के बीच की रेंज ऑफर करती है। इस ई-बाइक के डिजाइन को इस तरह बनाया गया है कि इस पर दो लोग एक साथ सफर कर सकते हैं।

120 रुपए में महीना भर चलाये

खास तौर पर इसे खरूदने वाले लोग इसका इस्तेमाल डिलीवरी के लिए कर रहे हैं। Voltrider booty e cycle को लेकर कंपनी का दावा है कि यह सिर्फ 1 रुपए में 25 किमी तक की रेंज देने में सक्षम है। इस खर्ज के मुताबिक आप सिर्फ 120 रुपए महीने के खर्च में हर दिन 100 किमी तक जा सकते हैं। इन सभी ई-बाइक्स की अधिकतम स्पीड 25 किमी प्रति घंटा है। मालूम हो कि Voltrider booty e cycle एक बार फुल चार्ज होने में 3.5 घंटे का समय लेती है।