IND vs SL: कल से शुरु होंगा भारत-श्रीलंका का टी-20 मुकाबला, हार्दिक की कप्तानी में कमाल दिखायेंगे ये धुरंधर

Photo of author

IND vs SL T-20 Match: भारत-श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली इस साल की पहली T-20 सीरीज 3 जनवरी यानी मंगलवार से शुरू हो रही है। इस दौरान इस सीरीज में कुल 3 मैच खेले जाएंगे। खास बात यह है कि इस T-20 मैच की सीरीज में विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल नजर नहीं आएंगे। वहीं इस T-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का मार्गदर्शन पूर्णकालिक कप्तान के तौर पर हार्दिक पांड्या करेंगे। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया कितना शानदार प्रदर्शन करती है, यह तो इस सीरीज के बाद ही क्लियर होगा। वही इस T-20 सीरीज में हार्दिक पांड्या को कप्तानी सौंपने को लेकर क्रिकेट विशेषज्ञों का कहना है कि- यह ‘मिशन 2024’ के लिए मजबूत नींव रखने की तैयारी की जा रही है।

इस T-20 सीरीज से दिग्गज प्लेयर है बाहर

बता दे इस साल वनडे विश्व कप खेला जाना है और ऐसे में खेल का सबसे छोटा प्रारूप भारतीय टीम के लिए प्राथमिकता नहीं रखता है, लेकिन इससे हार्दिक पांड्या को भविष्य के लिए विशेष रूप से साल 2024 में होने वाले T-20 विश्व कप के लिए अपनी रणनीति तैयार करने में मदद मिलेगी। बता दे कि भारतीय क्रिकेट टीम के तीन प्रखर बल्लेबाज विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल को इस टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है और उनके T-20 में भविष्य को ध्यान में रखते हुए भी टीम को उनके बिना आगे बढ़ने के लिए तैयार किया जा रहा है।

भारतीय क्रिकेट टीम के बीते कुछ खेल प्रदर्शनों के आधार पर यह कहना गलत नहीं होगा कि भारतीय टीम हाल फिलहाल खेल के मैदान में कई समस्याओं से जूझ रही है। यही वजह है कि वह बेपरवाह क्रिकेट नहीं खेल पा रही है। वही भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज भी खुलकर खेलने में नाकाम नजर आ रहे हैं, जिसका खामियाजा भारत को टी-20 विश्व कप में भी भुगतना पड़ा था।

india vs sri lanka
Image Credit- Social Media

नए ओपनर्स की तलाश

भारतीय टीम के बीते कुछ महीनों के प्रदर्शन को देखते हुए टीम में नए ओपनर्स की तलाश है। ऐसे में अगर टीम संयोजकों की बात करें तो बता दें कि हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए T-20 मैच में ऋषभ पंत ने ईशान किशन के साथ पारी का आगाज किया था, लेकिन इसके बावजूद भी हाल फिलहाल में इस बात का ऐलान किया गया था कि ऋषभ पंत को श्रीलंका की सीरीज से बाहर रखा गया है। ऐसे में यह संभावना जताई जा रही है कि श्रीलंका के खिलाफ होने वाले टी-20 मैच में ईशान किशन के साथ ऋतुराज गायकवाड पारी की शुरुआत कर सकते हैं।

कुछ इस क्रम में नजर आ सकते है खिलाड़ी

बता दे इन दोनों प्लेयर्स का आईपीएल में काफी दमदार प्रदर्शन रहा है। ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड ने पिछले कुछ सालों में आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करते हुए टीम में अपने स्थान की चिंता किए बिना अपने कौशल को दिखाने के साथ ही अपने बल्ले का दमखम भी दिखाया है। वही अगला T-20 विश्व कप 18 महीने बाद खेला जाना है। ऐसे में इन दोनों को पर्याप्त मौका आगे के मैचों में भी मिलने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि इस साल 15 से भी कम T-20 इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे, क्योंकि टीम प्रबंधन वनडे को इस साल अधिक प्राथमिकता देने वाली है।

बता दे अब तक T-20 इंटरनेशनल में डेब्यू नहीं कर पाने वाले शुभ्मन गिल को भी सलामी बल्लेबाज के रूप में हार्दिक पांड्या के पास एक बेहतर विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है। वहीं तीसरे नंबर पर विश्व के नंबर वन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव पर भी टीम इंडिया के पूर्णकालिक कप्तान ने काफी भरोसा जताया है। बता दे हार्दिक पांड्या श्रीलंका के साथ होने वाले T-20 मैच में प्लेइंग इलेवन की टीम में 6 गेंदबाजों को रखने के पक्ष में है और ऐसे में पहले मैच में दीपक हुड्डा को मौका मिलने की संभावना जताई जा रही है।

श्रीलंका के खिलाफ मैदान में उतरेंगे हार्दिक के ये धुरंधर

  • हार्दिक पंड्या (कप्तान)
  • इशान किशन (विकेटकीपर)
  • ऋतुराज गायकवाड़
  • शुभमन गिल
  • सूर्यकुमार यादव (उप कप्तान)
  • दीपक हुड्डा
  • राहुल त्रिपाठी
  • संजू सैमसन
  • वाशिंगटन सुंदर
  • युजवेंद्र चहल
  • अक्षर पटेल
  • अर्शदीप सिंह
  • हर्षल पटेल
  • उमरान मलिक
  • शिवम मावी
  • और मुकेश कुमार

Leave a Comment