दिवाली-छठ पर ट्रेन में मिलेगी कंफर्म सीट, भारतीय रेलव ने जारी की स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट व टाइमिंग

Photo of author
Diwali-Chhath Special Trains

Indian Railways Special Trains: दिवाली और छठ के मौके पर यूपी और बिहार की और जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ मिलती है। दरअसल हर साल त्योहारी सीजन में भारी तादाद में लोग अपने-अपने घर त्योहार मनाने के लिए वापसी करते हैं। ऐसे में भारतीय रेलवे ने इस बार अपने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए त्योहारी सीजन में कई नई स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। ट्रेन में भारी भीड़ को मैनेज करने के लिए भारतीय रेलवे ने फेस्टिव स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान करते हुए इन ट्रेनों के शेड्यूल को लेकर भी डिटेल साझा की है।

179 स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन

इस कड़ी में भारतीय रेलवे ने छठ तक 179 फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है। यह 179 जोड़ी ट्रेनें इस दौरान 2,268 फेरे लगायेंगी। इन स्पेशल ट्रेनों के परिचालन से भारतीय रेलवे से सफर करने वाले यात्रियों को इस बार कंफर्म टिकट के लिए ज्यादा जद्दोजहद नहीं करनी पड़ेगी।

दिवाली और छठ पर मिलेगी कंफर्म टिकट

भारतीय रेलवे द्वारा चलाई जा रही 179 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन से दिवाली और छठ के समय यूपी और बिहार जाने वाले यात्रियों को खासतौर पर सुविधा मिलेगी। रेलवे ने छठ तक इन ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है। यह 179 जोड़ी स्पेशल ट्रेन इस दौरान 2,268 फेरे लगाएंगी। रेलवे ने यह फैसला दिवाली और छठ तक के दौरान ज्यादा से ज्यादा लोगों को कंफर्म टिकट मुहैया कराने के चलते लिया है।

दिवाली के अलावा छठ के मौके पर भी भारी तादाद में लोग यूपी और बिहार की तरफ जाते हैं। ऐसे में भारी भीड़ के चलते लोगों को कंफर्म टिकट नहीं मिलती, जिसे देखते हुए रेलवे ने दिल्ली-पटना, दिल्ली-भागलपुर, दिल्ली-मुजफ्फरपुर, दिल्ली-सहरसा आदि रेल मार्गों पर देश के प्रमुख स्थलों को जोड़ने के लिए विशेष ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है।

बिहार के लिए चलाई गई है स्पेशल ट्रेनें

  • गाड़ी संख्या 03281/03282 पटना-सिकंदराबाद-पटना पूजा स्पेशल ट्रेन
  • गाड़ी संख्या 09417/09418 अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद पूजा स्पेशल ट्रेन
  • गाड़ी संख्या 01043/01044 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – समस्तीपुर -लोकमान्य तिलक टर्मिनस पूजा स्पेशल ट्रेन
  • गाड़ी संख्या 01031/01032 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-मालदा टाउन-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पूजा स्पेशल ट्रेन
  • गाड़ी संख्या 01663/01664 रानी कमलापति (भोपाल)-दानापुर- रानी कमलापति (भोपाल) पूजा स्पेशल ट्रेन
  • गाड़ी संख्या 01705/01706 जबलपुर-दानापुर-जबलपुर पूजा स्पेशलगी ट्रेन

वहीं बात इन ट्रेनों के शेड्यूल, रुट और टाइमिंग की करें, तो आइये हम आपकों इसके बारें में डिटेल में बताते हैं…दरअसल भारती रेलवे ने पटना, दानापुर, समस्तीपुर आदि स्टेशनों पर 06 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनें के परिचालन का फैसला किया है। बता दे ये सभी पूजा स्पेशल ट्रेनें पूर्व में चलाई जा रही 24 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों से अलग हैं। इन ट्रेनों का संचालन यूपी, गुजरात, महाराष्ट्र, बिहार के साथ-साथ मध्य प्रदेश में होगा। इससे यात्रियों को सफर के दौरान कंफर्म टिकट के साथ साथ आरामदायक सफर की सुविधा मिलेगी।

  • गाड़ी संख्या 09417/09418 अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद पूजा स्पेशल ट्रेन- बता दे गाड़ी संख्या 09417 अहमदाबाद-पटना पूजा स्पेशल 17 अक्टूबर से 28 नवंबर तक हर सोमवार को अहमदाबाद से प्रस्थान कर अगले दिन पटना पहुंचेगी। ठीक इसी तरह गाड़ी संख्या 09418 पटना-अहमदाबाद पूजा स्पेशल 18 अक्टूबर से 29 नवंबर तक हर एक मंगलवार को पटना से प्रस्थान कर गुरूवार को अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन सहित अन्य स्टेशनों पर रुकेगी।
  • गाड़ी संख्या 01705/01706 जबलपुर-दानापुर-जबलपुर पूजा स्पेशल ट्रेन- स्पेशल ट्रेनों की सूची में गाड़ी संख्या 01705 जबलपुर-दानापुर पूजा स्पेशल ट्रेन 27 अक्टूबर को जबलपुर से प्रस्थान कर अगले दिन दानापुर पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 01706 दानापुर-जबलपुर पूजा स्पेशल ट्रेन 28 अक्टूबर को दानापुर से प्रस्थान कर अगले दिन जबलपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन अन्य स्टेशनों के अलावा पूर्व मध्य रेल के आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन स्टेशन पर रुकेगी।
  • गाड़ी संख्या 01031/01032 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-मालदा टाउन-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पूजा स्पेशल ट्रेन- गाड़ी संख्या 01031 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-मालदा टाउन पूजा स्पेशल दिनांक 17 और 24 अक्टूबर को को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से प्रस्थान कर दूसरे दिनमालदा टाउन पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 01032 मालदा टाउन-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पूजा स्पेशल 19 और 26 अक्टूबर को मालदा टाउन से प्रस्थान कर दूसरे दिन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन अन्य स्टेशनों के अलावा पूर्व मध्य रेल के किऊल, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी।
  • गाड़ी संख्या 01663/01664 रानी कमलापति (भोपाल)-दानापुर- रानी कमलापति (भोपाल) पूजा स्पेशल ट्रेन- गाड़ी संख्या 01663 रानी कमलापति (भोपाल)-दानापुर पूजा स्पेशल 21, 26 और 31 अक्टूबर को रानी कमलापति (भोपाल) से प्रस्थान कर अगले दिन दानापुर पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 01664 दानापुर-रानी कमलापति पूजा स्पेशल ट्रेन 22, 27 अक्टूबर और 01 नवंबर को दानापुर से प्रस्थान कर अगले दिन रानी कमलापति पहुंचेगी। यह ट्रेन अन्य स्टेशनों के अलावा पूर्व मध्य रेल के आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन स्टेशन पर रुकेगी।
  • गाड़ी संख्या 03281/03282 पटना-सिकंदराबाद-पटना पूजा स्पेशल ट्रेन- गाड़ी संख्या 03281 पटना-सिकंदराबाद पूजा स्पेशल ट्रेन 27 अक्टूबर से 10 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को पटना से प्रस्थान करके अगले दिन सिकंदराबाद पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 03282 सिकंदराबाद-पटना पूजा स्पेशल ट्रेन 29 अक्टूबर से 12 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को सिकंदराबाद से प्रस्थान कर सोमवार को पटना पहुंचेगी। यह ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन सहित अन्य स्टेशनों पर रुकेगी।
  • गाड़ी संख्या 01043/01044 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – समस्तीपुर -लोकमान्य तिलक टर्मिनस पूजा स्पेशल ट्रेन- गाड़ी संख्या 01043 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-समस्तीपुर पूजा स्पेशल 20 से 30 अक्टूबर तक प्रत्येक रविवार और गुरुवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान कर अगले दिन समस्तीपुर पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 01044 समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस पूजा स्पेशल ट्रेन 21 से 31 अक्टूबर तक प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को समस्तीपुर से प्रस्थान कर दूसरे दिन लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन अन्य स्टेशनों के अलावा पूर्व मध्य रेल के मुजफ्फरपुर, हाजीपुर पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी।

71 thoughts on “दिवाली-छठ पर ट्रेन में मिलेगी कंफर्म सीट, भारतीय रेलव ने जारी की स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट व टाइमिंग”

  1. Wow, marvelous weblog structure! How lengthy
    have you been blogging for? you make blogging look easy. The overall look of
    your site is excellent, as neatly as the content! You can see
    similar here dobry sklep

  2. Thanks for sharing your info. I truly appreciate your efforts
    and I will be waiting for your next write ups thank you once again. I saw similar here: E-commerce

  3. What’s up to every one, the contents present at this website are really awesome for
    people knowledge, well, keep up the good work fellows. I
    saw similar here: Ecommerce

  4. Hey there! Do you know if they make any plugins to help
    with Search Engine Optimization? I’m trying to get my
    blog to rank for some targeted keywords but I’m not seeing very good success.
    If you know of any please share. Thanks! You can read similar article here: Dobry sklep

  5. Hi there! Do you know if they make any plugins to assist with SEO?
    I’m trying to get my blog to rank for some targeted keywords but I’m not seeing very good success.
    If you know of any please share. Appreciate it! You can read similar
    blog here: Sklep online

Leave a Comment