TATA ने लॉन्च किया सस्ती CNG कार, 26km से ज्यादा देगी माइलेज, जाने कीमत

Tata Tiago NRG CNG: टाटा मोटर्स जल्द ही अपने नई सीएनजी कार टाटा टियागो एनआरजी सीएनजी (Tiago NRG CNG) को लॉन्च करने वाली है। मालूम हो कि टाटा मोटर्स (Tata Motors) के पोर्टफोलियो में टियागो की बेहद अहम भूमिका है। ऐसे में टाटा कंपनी की न्यू इनिंग्स के साथ टियागो की नई शुरुआत हुई है। बात ग्राफ के आधार पर करें तो बता दें कि टाटा ने सभी कारों में सेल के मामले में के ग्राफ को ऊपर उठाने के लिए कई काम किए हैं। वहीं अब टियागो के बाद टाटा कंपनी टिगोर नेक्सॉन और अल्ट्रोज के साथ-साथ पंच के ग्राफ को भी ऊपर उठाना चाहती है। बता दे मार्केट में मौजूद पहले से इन सभी कारों को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

इसके साथ ही टाटा कंपनी ने टियागो का NRG वैरिएंट को भी हाल ही में लॉन्च किया, जो टॉप-स्पेक XZ और XT ट्रिम में ऑटो सेक्टर में मौजूद है। अब कंपनी ने टियागो NRG का CNG वैरिएंट भी लॉन्च कर रही है। ऐसे में आइये इस कार के बारें में कुछ खास बाते बताते हैं।

Tata Tiago NRG CNG

 

Tiago NRG CNG लॉन्च (Tiago NRG CNG Launched)

टाटा मोटर्स की ओर से Tiago NRG CNG कार के लॉन्च को लेकर डीलरों को पहले ही जानकारी दे दी गई है। इस कार की लॉन्च को लेकर टाटा मोटर्स की ओर से पहले ही खुलासा कर दिया गया है कि टियागो NRG को स्टाइलिंग और डिजाइन की वजह से ग्राहकों द्वारा पसंद किया जा रहा है। मालूम हो कि 2021 में फेसलिफ्ट और BS6 अपग्रेड ने इसे प्रीमियम और आकर्षक लुक के साथ लॉन्च किया गया था।

वहीं अब Tiago NRG CNG में कंपनी ने बेस्ट फीचर्स, ड्राइवबिलिटी, सेफ्टी और कम्फर्ट के साथ बेंचमार्क सेट कर इसे लॉन्च किया है। कंपनी की ओर से बताया गया कि हमने पिछले 3 सालों में CNG व्हीकल की बिक्री में भारी डिमांड भी दर्ज की गई है, जिसमें वॉल्यूम का तिगुना और कुल बिक्री में हिस्सा दोगुना होकर 11% तक पहुंच गया है। बढते पेट्रोल-डीजल के दामों के बीच CNG सेगमेंट में बेस्ट फीचर-माइलेज के साथ हम टियागो NRG iCNG भारत का पहला टफरोडर CNG लॉन्च हो रही हैं।

Tata Tiago NRG CNG

कैसा है Tiago NRG CNG का इंजन (Tiago NRG CNG Engine)

ऐसे में बात अगर टियागो NRG CNG के इंजर की करे, तो इसमें आपकों 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ-साथ CNG पर चलने पर 72 बीएचपी और 95 एनएम टॉर्क जनरेट होती है। इसके अलावा बात इसकी माइलेज की करे तो मालूम हो कि Tiago NRG CNG कार 26.4km/kg की माइलेज देने में सक्षम है। Tiago NRG CNG कार को कंपनी ग्रे, व्हाइट, रेड और फॉलीज ग्रीन कलर में लॉन्च करेगी।

क्या है Tiago NRG CNG की कीमत (Tiago NRG CNG Price)

बात इसकी कीमत की करे, तो बता दे कि Tiago NRG CNG की कीमत की ऑफिशल अनाउंसमेट अभी नहीं की गई है। हालांकि मार्केट में पहले से मौजूदा टियागो NRG XT की कीमत 6.42 लाख रुपए और XZ की कीमत 6.83 लाख रुपए एक्सशोरुम है। माना जा रहा है नियमित टियागो के CNG वैरिएंट की कीमत कंपनी के पेट्रोल समकक्षों की तुलना में 91,000 रुपए ज्यादा हो सकती है।